राइफल-पिस्टल के बाद ग्रेनेड चलाने की प्रैक्टिस करेंगे बिहार पुलिस के जवान

By Team Live Bihar 165 Views
1 Min Read

राइफल-पिस्टल की तरह अब बिहार पुलिस हैंड ग्रेनेड चलाने का अभ्यास करेगी। अभ्यास के लिए वाकई में हैंड ग्रेनेड नहीं फेंके जाएंगे बल्कि पुलिसकर्मी सिम्यूलेटर पर हाथ आजमाएंगे। जल्द ही बिहार पुलिस सिम्यूलेटर खरीदने जा रही है, जिसपर ग्रेनेड चलाने की प्रैक्टिस कराई जाएगी। 

3 सिम्यूलेटर की होगी खरीद

हैंड ग्रेनेड का अभ्यास कराने के लिए बिहार पुलिस सिम्यूलेटर की खरीद करनेवाली है। फिलहाल 3 सिम्यूलेटर खरीदे जाएंगे। इसकी मदद से एसटीएफ, एटीएस और बीएमपी के साथ दूसरे बलों में तैनात अधिकारियों व जवानों को हैंड ग्रेनेड के इस्तेमाल का अभ्यास कराया जाएगा। 

14 लाख है एक की कीमत

सिम्यूलेटर की खरीद पर 32 लाख रुपए का खर्च आएगा। एक की कीमत 14 लाख रुपए हैं। राज्य सरकार ने सिम्यूलेटर की खरीद को मंजूरी देने के साथ इसके लिए राशि भी मुहैया करा दी है। माना जा रहा है कि जल्द ही पुलिसकर्मी इस कम्प्यूटराइज्ड सिस्टम पर अभ्यास करते नजर आएंगे

Share This Article