बिहार पुलिस में 8415 पदों पर होगी बहाली,csbc.bih.nic.in पर कल से कर सकते हैं आवेदन

By Team Live Bihar 86 Views
1 Min Read

बिहार पुलिस में बम्पर बहाली होने जा रही है। सिपाही के 8415 पदों के लिए केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने आवेदन आमंत्रित किया है। पर्षद द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस, विशेषीकृत इंडिया रिजर्व वाहिनी, बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी के लिए भर्ती की जाएगी। केंद्रीय चयन पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर इच्छुक अभ्यर्थी अपना फॉर्म भर सकते हैं।

इसके लिए अभ्यर्थियों से 13 नवम्बर से 14 दिसंबर 2020 के बीच ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। उम्मीदवार कल से 14 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं।

बहाली के लिए इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना जरूरी है। जानकारी के अनुसार लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा ली जाएगी और इसके बाद उनकी नियुक्ति की जाएगी। पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं।

Share This Article