Bihar Politics Pappu Yadav Statement: बिहार की महिलाओं के अपमान पर भड़के पप्पू यादव, बोले– ऐसी भाषा समाज को तोड़ने वाली

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

7 Min Read
महिलाओं के सम्मान के मुद्दे पर बयान देते पप्पू यादव
Highlights
  • • महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान पर पप्पू यादव का गुस्सा • सख्त कार्रवाई की मांग, बयान को बताया समाज तोड़ने वाला • बीसीसीआई और शाहरुख खान के मुद्दे पर सवाल • तेजस्वी यादव के ‘लापता’ पोस्टर पर भाजपा पर हमला • नफरत की राजनीति से गरीबों को नुकसान का आरोप

बिहार की राजनीति में एक बार फिर तीखी बयानबाज़ी देखने को मिल रही है। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार की एक महिला मंत्री के पति द्वारा बिहार की महिलाओं को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। पप्पू यादव ने इस टिप्पणी को बिहार की महिलाओं का सीधा अपमान बताते हुए कहा कि इस तरह की भाषा न सिर्फ असंवेदनशील है, बल्कि समाज को बांटने का काम करती है।

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि महिलाओं के सम्मान से जुड़े मामलों में किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता। इस बयान के बाद राज्य की राजनीति में बहस तेज हो गई है और सत्ताधारी दल पर विपक्षी हमले और धारदार होते नजर आ रहे हैं।

Bihar Politics Pappu Yadav Statement: आपत्तिजनक टिप्पणी पर सख्त कार्रवाई की मांग

पप्पू यादव ने उत्तराखंड से जुड़े विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार की बेटियों को लेकर इस तरह की घटिया भाषा बर्दाश्त नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि 20–25 हजार रुपये में बेटियां खरीदे जाने जैसी टिप्पणी न केवल महिलाओं का अपमान है, बल्कि पूरे बिहार की सामाजिक छवि को चोट पहुंचाने वाली है।

उन्होंने तीखे अंदाज़ में कहा कि ऐसे बयान देने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। पप्पू यादव ने यहां तक कहा कि ऐसे लोगों की “जुबान काट लेनी चाहिए”, ताकि भविष्य में कोई भी महिलाओं को लेकर इस तरह की भाषा इस्तेमाल करने की हिम्मत न करे।

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/bihar-news-rupali-bhushan-south-cinema-entry/

Bihar Politics Pappu Yadav Statement: ‘बाबा और नेता’ की राजनीति पर हमला

Bihar Politics Pappu Yadav Statement: बिहार की महिलाओं के अपमान पर भड़के पप्पू यादव, बोले– ऐसी भाषा समाज को तोड़ने वाली 1

अपने बयान में पप्पू यादव ने मौजूदा राजनीतिक माहौल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज की राजनीति में “बाबा और नेता” की भाषा और कार्यशैली एक जैसी हो गई है। दोनों ही जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं और असली मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं।

उन्होंने यह भी साफ किया कि वह बिहार के नाम पर राजनीति नहीं करना चाहते, लेकिन जब बात महिलाओं के सम्मान की हो, तो चुप रहना संभव नहीं है। उनके अनुसार, महिलाओं का सम्मान किसी भी राजनीतिक दल या विचारधारा से ऊपर होना चाहिए।

Bihar Politics Pappu Yadav Statement: बीसीसीआई और शाहरुख खान के मुद्दे पर सवाल

बांग्लादेश से जुड़े एक अन्य मुद्दे पर भी पप्पू यादव ने केंद्र और संस्थाओं की भूमिका पर सवाल उठाए। बीसीसीआई द्वारा अभिनेता शाहरुख खान से कथित तौर पर बांग्लादेशी खिलाड़ी को आईपीएल टीम से हटाने की बात कहे जाने को लेकर उन्होंने पूछा कि क्या बीसीसीआई के पास ऐसा करने का कोई संवैधानिक अधिकार है।

उन्होंने तर्क दिया कि अगर बांग्लादेश को लेकर इतनी सख्ती दिखाई जा रही है, तो फिर भारत से जुड़े व्यापारिक और कारोबारी हितों पर भी वही नीति लागू क्यों नहीं की जाती। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि पाकिस्तान के साथ तनाव के बावजूद भारत ने क्रिकेट खेला है, और जब स्वार्थ जुड़ा होता है, तो नियम बदल दिए जाते हैं।

Bihar Politics Pappu Yadav Statement: तेजस्वी यादव के ‘लापता’ पोस्टर पर भाजपा पर निशाना

तेजस्वी यादव को लेकर जारी किए गए ‘लापता’ पोस्टरों पर प्रतिक्रिया देते हुए पप्पू यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि किसी भी नेता की निजी जिंदगी पर इस तरह सवाल उठाना पूरी तरह गलत है।

उनका कहना था कि हर व्यक्ति को अपनी निजी जिंदगी जीने का अधिकार है, लेकिन भाजपा का काम अब लोगों की निजी जिंदगी में झांकना बन गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के पास खुद कई ऐसे नेता हैं, जिनका विवादों से पुराना नाता रहा है।

Bihar Politics Pappu Yadav Statement: भ्रष्टाचार और अजित पवार के बयान का जिक्र

पप्पू यादव ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि अगर भ्रष्टाचार की बात की जाती है, तो भाजपा को पहले अपने नेताओं और सरकारों के कामकाज पर जवाब देना चाहिए।

उन्होंने अजित पवार के उस बयान का भी उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने बीएमसी को ‘लूट का अड्डा’ बताया था। पप्पू यादव ने सवाल उठाया कि इस पर भाजपा की क्या स्थिति है और क्यों इस तरह के बयानों पर चुप्पी साध ली जाती है।

Bihar Politics Pappu Yadav Statement: नफरत की राजनीति और गरीबों पर असर

केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि मौजूदा राजनीति नफरत पर आधारित हो गई है। इसका सबसे ज्यादा असर गरीब और कमजोर वर्ग पर पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मनरेगा जैसी योजनाओं को कमजोर किया जा रहा है, जिससे गरीबों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उनके अनुसार, जब रोजगार और बुनियादी जरूरतों की बात होनी चाहिए, तब राजनीति का रुख समाज को बांटने की ओर मोड़ दिया गया है।

Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

Bihar Politics Pappu Yadav Statement: महिलाओं के सम्मान पर कोई समझौता नहीं

पप्पू यादव ने अंत में दोहराया कि महिलाओं के सम्मान से जुड़ा कोई भी मामला हो, उस पर सख्त और स्पष्ट रुख अपनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार की महिलाएं किसी से कम नहीं हैं और उनके सम्मान पर सवाल उठाने वालों को जवाब जरूर मिलेगा।

उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में नई बहस छिड़ गई है और आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर सियासी गर्मी और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article