सीमित आर्थिक संसाधनों में भी बिहार तरक्की के पथ पर अग्रसर है
- Advertisement -

पटना: बुधवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए एवं उनके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रवण कुमार ने वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर गहरा दुख प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं पूरी घटना को संज्ञान में लिया है। घटना में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ बहुत जल्द कठोर कार्रवाई होगी।

नीति आयोग की रिपोर्ट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सीमित आर्थिक संसाधनों में भी लगातार बिहार की तरक्की हो रही है और जिन क्षेत्रों में बिहार पिछड़ा हुआ है उन क्षेत्रों में राज्य सरकार बेहतर काम कर रही है। केंद्र सरकार से भी बिहार को सहयोग मिल रहा है।

भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने कहा कि राजद के शासनकाल में मुख्यमंत्री आवास से आपराधिक साजिशें रची जाती थी जबकि नीतीश सरकार अपराध के खिलाफ जीरो टाॅलरेंस की नीति पर चलती है। मुकेश सहनी के पिता के हत्यारे को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। सरकार इस मामले पर बेहद गंभीर और संवेदनशील है। विशेष राज्य के दर्जे पर जयंत ने कहा कि केंद्र की मौजूदा सरकार का बिहार को लेकर सकारात्मक रुख है और जल्द ही इसके परिणाम भी सामने आएंगे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here