बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र की शुरुआत, पहले दिन नवनिर्वाचित सदस्य को दिलाई गई शपथ

By Aslam Abbas 104 Views
2 Min Read
फाइल फोटो

पटनाः बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र की आज से शुरुआत हो गई। 22 जुलाई से विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है। जो आगामी 26 जुलाई तक चलेगा। मानसून सत्र के दौरान दोनों सदनों में पांच-पांच बैठकें होंगी। कुल पांच दिनों के सत्र के दौरान सरकार अनुपूरक बजट के साथ साथ अन्य विधेयक को सदन में पेश करेगी। अनुपूरक बजट पर 25 जुलाई को विधानसभा जबकि 26 जुलाई को परिषद में मुहर लगेगी।

पहले दिन सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा पक्ष और विपक्ष के सदस्य मौजूद हैं। हालांकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन में मौजूद नहीं थे। स्पीकर नंदकिशोर यादव ने रूपौली से नवनिर्वाचित सदस्य शंकर सिंह को शपथ दिलाई है। इसके बाद दिवंगत लोगों के प्रति सदन में शोक संवेदना व्यक्त की गई। विधानसभा अध्यक्ष ने दिवंगत लोगों के परिजनों के प्रति पूरे सदन की तरफ से संवेदना जताई।

मानसून सत्र के पहले दिन राज्यपाल द्वारा स्वीकृत अध्यादेशों की प्रति को सदन के पटल पर रखा गया। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट सरकार की तरफ से सदन में पेश किया।इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को 23 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र की शुरुआत, पहले दिन नवनिर्वाचित सदस्य को दिलाई गई शपथ 1

बता दें कि 23 और 24 जुलाई को राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य किए जाएंगे। 23 जुलाई को ही विधान परिषद में गैर सरकारी संकल्प पेश होंगे और 24-25 जुलाई को राजकीय विधेयक सदन में लाए जाएंगे। 25 जुलाई को विधानसभा में प्रथम अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद और वोटिंग होगी। इस दौरान विनियोग विधेयक पर भी मुहर लगेगी। सत्र के आखिरी दिन यानी 26 जुलाई को सदन में गैर सरकारी संकल्प पेश किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें…बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र कल से शुरु, हंगामेदार रहने की आशंका, विपक्ष की जोरदार तैयारी

Share This Article