Bihar Vidhansabha Chunav 2025 Voting की पहली कड़ी में आज, यानी 6 नवंबर को लोकतंत्र का महापर्व अपने पूरे जोश में है। बिहार के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक जारी है। लगभग 3.75 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं और 1314 उम्मीदवारों की सियासी तकदीर आज ईवीएम के बटन में कैद हो रही है।
Bihar Vidhansabha Chunav 2025 Voting: पहले चरण में मुकाबला कांटे का, एनडीए बनाम महागठबंधन आमने-सामने

Bihar Vidhansabha Chunav 2025 Voting के इस पहले चरण में सियासी लड़ाई बेहद दिलचस्प मोड़ पर है। एक तरफ एनडीए (बीजेपी-जेडीयू) की संयुक्त ताकत है, जबकि दूसरी ओर महागठबंधन (आरजेडी-कांग्रेस-वामपंथी दल) ने सत्ता पाने के लिए पूरा जोर लगा रखा है।
इस बीच प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी तीसरे मोर्चे के रूप में चुनावी समीकरणों में नई सेंध लगा रही है, जिसने पूरे परिदृश्य को और रोमांचक बना दिया है।
यह भी पढ़े : https://livebihar.com/pm-modi-bhagalpur-rally-bihar-election-2025/
Bihar Vidhansabha Chunav 2025 Voting: युवा और महिला मतदाता बने केंद्रबिंदु
पहले चरण की Bihar Vidhansabha Chunav 2025 Voting में युवा मतदाताओं की तादाद बड़ी संख्या में देखने को मिल रही है। यह वही वर्ग है जो बदलाव की आवाज़ बन सकता है। वहीं, महिला मतदाता भी बढ़-चढ़कर मतदान कर रही हैं।
राज्य चुनाव आयोग ने सुरक्षा से लेकर सुविधा तक के सभी इंतज़ाम पुख़्ता किए हैं — हर बूथ पर सख्त निगरानी, केंद्रीय बलों की तैनाती, और वेबकास्टिंग से लेकर मोबाइल ऐप के जरिये सतर्क नज़र रखी जा रही है।
Bihar Vidhansabha Chunav 2025 Voting: किन जिलों में हो रहा मतदान
Bihar Vidhansabha Chunav 2025 Voting के इस पहले चरण में निम्न 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हो रहा है —
सीवान, पटना, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा और नालंदा।
2020 के चुनावों में इन जिलों में एनडीए ने 14 में से 9 सीटें जीती थीं, जबकि 5 सीटें महागठबंधन के खाते में गई थीं। इस बार कई सीटों पर मुकाबला और ज़्यादा रोमांचक माना जा रहा है।
Bihar Vidhansabha Chunav 2025 Voting: दरभंगा और समस्तीपुर के हाई-प्रोफाइल मुकाबले
दरभंगा जिले की 10 सीटों पर मुकाबला सियासी सुर्खियों में है।
• जाले सीट से नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा (भाजपा) बनाम कांग्रेस के ऋषि मिश्रा
• अलीनगर से लोक गायिका मैथिली ठाकुर की उम्मीदवारी चर्चा में
• दरभंगा शहरी से मंत्री संजय सरावगी का सामना जन सुराज और वीआईपी उम्मीदवारों से
• बहादुरपुर में मंत्री मदन सहनी के सामने राजद के भोला यादव
समस्तीपुर में सरायरंजन और उजियारपुर की सीटों पर भी दिलचस्प टक्कर है —
• सरायरंजन से मंत्री विजय चौधरी (जदयू) बनाम राजद के अरविंद साहनी
• उजियारपुर से आलोक मेहता (राजद) बनाम प्रशांत पंकज (राष्ट्रीय लोक मोर्चा)
महिला वोटरों का रुझान एनडीए के पक्ष में झुका माना जा रहा है, जबकि चार सक्रिय मंत्री — सरावगी, चौधरी, जीवेश मिश्रा और मदन सहनी — गठबंधन की स्थिति को मजबूत बना रहे हैं।
Bihar Vidhansabha Chunav 2025 Voting: मधेपुरा, सहरसा और मुंगेर प्रमंडल में बड़ी जंग
मधेपुरा में पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर (राजद) का मुकाबला कविता कुमारी शाह (जदयू) से है।
आलमनगर में नरेंद्र नारायण यादव (जदयू) मैदान में हैं, जबकि सहरसा में भी एनडीए की पकड़ मजबूत मानी जा रही है।
मुंगेर प्रमंडल में दोनों डिप्टी सीएम का इम्तिहान है —
• तारापुर से सम्राट चौधरी (भाजपा) बनाम राजद के अरुण कुमार
• लखीसराय से विजय कुमार सिन्हा (भाजपा) बनाम कांग्रेस के अमरेश कुमार
Bihar Vidhansabha Chunav 2025 Voting: नालंदा बना नीतीश कुमार का सुरक्षित किला
नालंदा जिला, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह क्षेत्र, अब भी एनडीए का सबसे मज़बूत गढ़ माना जा रहा है।
2020 में यहां की 7 में से 6 सीटें एनडीए के पास थीं। इस बार महागठबंधन ने भूमिहार वोट बैंक को साधने के लिए टिकट वितरण में बदलाव किए हैं, लेकिन एनडीए को अभी भी बढ़त का अनुमान है।
Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr
Bihar Vidhansabha Chunav 2025 Voting: महिलाओं का साइलेंट कार्ड और एनडीए की बढ़त
Bihar Vidhansabha Chunav 2025 Voting में महिला मतदाता फिर निर्णायक भूमिका निभा सकती हैं।
एनडीए के पास मज़बूत उम्मीदवार हैं और चिराग पासवान व उपेंद्र कुशवाहा की मौजूदगी ने सामाजिक समीकरण को और मज़बूत बनाया है।
हालांकि कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना है, लेकिन 2020 की तरह इस बार भी पहले चरण में एनडीए की पकड़ मजबूत मानी जा रही है।
Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

