- Advertisement -

बिहार में चुनाव नजदीक है. ऐसे में जहां एक तरफ सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी और राहुल गांधी भी बिहार आ रहे हैं. दरअसल, 23 अक्टूबर को दोनों की चुनावी सभा है. जिसको सम्बोधित करने के लिए दोनों बिहार आ रहे हैं. पीएम की सभा भागलपुर, गया और सासराम में है. तो वहीं राहुल की सभा कहलगांव और हिसुआ में है.

आपको बता दें कि राहुल गांधी की पहली सभा नवादा के हिसुआ में है, जबकि दूसरी सभा भागलपुर के कहलगांव में आयोजिय की गयी है. कहा जा रहा है कि दोनों की ही सभाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाएगा. लेकिन देखने वाली यह होती है कि इसका कितना पालन हो पाटा है.

तो वहीं पीएम मोदी सासाराम में पहली रैली करेंगे. उसके बाद गया और भागलपुर में रैली करेंगे. 28 अक्टूबर को दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में तीसरी रैली करेंगे. 1 नवंबर को छपरा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर में रैली करेंगे. 3 नवंबर को पश्चिमी चंपारण, सहरसा और अररिया के फारबिसगंज में होगी. कुल मिलाकर 12 रैली होगी.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here