बिहार के सभी जिलों में मॉनसून का आगमन हो चुका है। पटना समेत राज्य के अधिकतर हिस्सों में झमाझम बारिश रूक-रूक कर हो रही है। इधर, बंगाल की खाड़ी में जो हलचल है उसका असर बिहार मौसम पर भी पड़ रहा है। जुलाई महीने की शुरुआत भारी बारिश से हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार का मौसम अगले कुछ दिन तक ऐसा ही रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल से सटे बिहार के किशनगंज में भारी बारिश की संभावना है। पश्विम चंपारण, भोजपुर, औरंगाबाद, नवादा, रोहतास, कैमूर समेत कई जिलों में तेज बारिश के आसार हैं। वहीं अगले पांच दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश, वज्रपात और तेज हवा चलने की संभावना जतायी गयी है। इस सप्ताह मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रह सकता है। 7 जुलाई तक बारिश-वज्रपात की चेतावनी जारी है।
दरअसल, बिहार में मानसून पिछले दिनों कमजोर पड़ा हुआ था। मानसून सोमवार से फिर सक्रिय हो चुका है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि तापमान इस दौरान चार डिग्री तक गिर सकता है। सोमवार को पटना में भी तेज बारिश हुई. रात 11 बजे के बाद तीन घंटे के अंदर करीब 25 एमएम बारिश हुई।
बिहार के आसपास कम दबाव का केंद्र बना हुआ है। वातावरण में आद्रता की मात्रा अचानक बढ़ी है। जिससे पटना समेत अन्य जिलों में जबरदस्त बारिश हो रही है. पटना में अभी भारी बारिश के आसार बने रहने का पूर्वानुमान है।
ये भी पढ़ें…बिहार के युवाओं को मिलेंगे 4 से 6 हजार रुपए हर महीने, नीतीश कैबिनेट से हुआ पास, जानिए..