- Advertisement -

लाइव बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव में अबतक सभी 243 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब किसी भी गठबंधन को बहुमत नहीं है. एनडीए अब पिछड़कर 121 सीटों पर आ गया है. बहुमत के लिए 122 सीटें चाहिए. वहीं महागठबंधन 109 सीटों पर आगे है. एलजेपी सात सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. अन्य के 6 सीटों पर आगे है. यहां हम आपको बताते हैं कि बिहार की बाहुबली सीट पर कौन नेता आगे चल रहा है और कौन पीछे?

शिवहर सीट से शरफुद्दीन और पूर्व सांसद सह बाहुबली आनंदमोहन के पुत्र चेतन आनंद की प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है. आरजेडी के चेतन आनंद आगे चल रहे हैं.
आरजेडी के सांसद रह चुके बाहुबली प्रभुनाथ सिंह इन दिनों जेल में हैं. इसलिए उनकी जगह आरजेडी ने उनके बेटे को छपरा से चुनाव मैदान में उतारा है. राजद प्रत्याशी रणधीर सिंह आगे चल रहे हैं.
मनोरमा देवी जेडीयू की विधान पार्षद हैं और उन्हें बाहुबली नेता बिंदी यादव की पत्नी के रूप में पहचाना जाता है. वह गया की अतरी विधानसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी के तौर पर आगे चल रही हैं.
बिहार के बाहुबली अनंत सिंह मोकामा सीट से आगे चल रहे हैं. अनंत सिंह आरजेडी सीट से लड़ रहे हैं.

तेजस्वी यादव ने अनंत सिंह के अलावा दबंग रीतलाल यादव पर भी दांव लगाया है. वह दानापुर विधानसभा सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. लेकिन इस सीट पर बीजेपी की आशा सिन्हा आगे चल रही हैं.

राजधानी पटना में बीजेपी के दफ्तर में सुबह में सन्नाटा पसरा हुआ था, लेकिन अब जबसे रुझानों में एनडीए ने महागठबंधन को पछाड़ा है, तबसे एनडीए खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई है. बीजेपी दफ्तर में अब पार्टी के कार्यकर्ता जुटने शुरू हो गए हैं. वहीं, जेडीयू दफ्तर में भी लोग ‘फिर से नीतीश कुमार’ के नारे लगा रहे हैं.

एबीपी न्यूज सी वोटर के एग्जिट पोल में एनडीए को 104 से 128 सीटों, महागठबंधन को 108 से 131 सीटें और एलजेपी को एक से तीन सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. वहीं अन्य के खाते में चार से आठ सीटें जा सकती हैं. एग्जिट पोल सामने आया है कि इस बार बिहार चुनाव में वोटर्स ने बदलाव की बयार लाने का मन बना लिया है.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here