कन्हैया कुमार के खिलाफ कोतवाली में भाजपा ने शिकायत दर्ज कराई पीएम मोदी और आरएसएस की तुलना आतंकी से की थी

2 Min Read

पटना, संवाददाता।
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के द्वारा पीएम मोदी और आरएसएस की तुलना आतंकी से करने को लेकर अब उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कन्हैया कुमार पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है। कन्हैया कुमार के खिलाफ पटना के कोतवाली थाना में भाजपा की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें उनपर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। भाजपा की ओर से की गई शिकायत में कन्हैया पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
भाजपा के मीडिया प्रमुख दानिश इकबाल ने अपनी शिकायत में कहा है कि कांग्रेस के महासचिव सह एनएसयूआई प्रभारी कन्हैया कुमार ने एक न्यूज चैनल पर 11 अप्रैल को दिये साक्षात्कार के दौरान देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी व अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। कथित आरोप में दानिश ने कहा की कन्हैया ने कहा था कि ‘पीएम मोदी संघी हैं और आरएसएस आतंकवादी है। ऐसा कह कर कन्हैया ने दोनों को गाली दिया। उनके इस बजावे से देश की करोड़ों जनता की भावना को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा की देश के प्रधानमंत्री और आरएसएस जैसे संगठन को साक्षात्कार के दौरान आतंकवादी कहकर संबोधन करना एक संज्ञेय अपराध है। बता दें कि कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने बिहार में पलायन रोको-नौकरी दो यात्रा निकली थी । इसी दौरान एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कथित रूप से आरएसएस की तुलना आतंकी संगठन से कर दी थी। साथ ही पीएम मोदी के भी आरएसएस से जुड़े होने पर बड़ा सवाल उठाया था ।

Share This Article