भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश कार्यालय का किया गया उद्घाटन

By Team Live Bihar 69 Views
1 Min Read

Desk: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आज विधिवत भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ, बिहार प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार जी ने फीता काटकर किया।

उक्त अवसर पर उन्होंने क्रीड़ा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता लॉक डाउन में भी ऑनलाइन गेम्स के माध्यम से खिलाडियों से जुड़े रहे है जो की सराहनीय है उन्होंने क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके द्वारा किये जा रहे खेल एवं खिलाडियों के विकाश के लिए कार्य निश्चित रूप से पार्टी को मजबूती प्रदान करेगी।

उक्त अवसर पर प्रदेश संयोजक सतीश राजू एवं मुख्यालय प्रभारी राजेश कुमार यादव को उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुछ एवं माला पहनाकर पदभार ग्रहण करवाया| उक्त अवसर पर मुख्य रूप से सह-संयोजक सह मुख्यालय प्रभारी राजेश यादव, रविन्द्र कुमार, प्रवक्ता राजीव रंजन यादव, कोषाध्यक्ष डॉ. रितेश कुमार, पटना महानगर संयोजक सुमित शर्मा, ग्रामीण सह-संयोजक शंकर कुमार गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमित कुमार, सुमित कुमार, चन्दन कुमार, महानगर प्रवक्ता डॉ. रवि शंकर, क्षेत्रीय प्रभारी जे. पी. मेहता, श्याम कुमार निगम, आनंद कुमार सिन्हा, मो. फहद सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल थे।

Share This Article