ब्लैक आउट होते ही बिहार के इतने जिलों में बजने लगा सायरन, फिर चारो तरफ अंधेरा ही अंधेरा..

2 Min Read

राजधानी पटना शहर में अंधेरा छाया हुआ है। मॉक ड्रिल को लेकर आम लोगों का भी समर्थन मिला। सड़कों पर वाहन चालकों ने अपनी गाड़ियां बंद कर किनारे खड़ी कर दी। सायरन बजते ही सभी जगहों पर बिजली बंद कर दी गई।

बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ा हुआ है। इस बीच देश भर में आज हवाई हमले की स्थिति में खुद को बचाव की तैयारी के लिए मॉक ड्रिल (रिहर्सल) का आयोजन किया गया।

बिहार के 6 जिलों में भी मॉक ड्रिल हुई। शाम 6.58 बजते ही शहरी क्षेत्रों में हमले की चेतावनी देते हुए सायरन बजाए गए। सायरन बजते ही पटना, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज और बेगूसराय में बिजली काट दी गई। 7 बजकर 10 मिनट तक पावर कट रहेगा। इस दौरान लोगों से घर-दुकानों में इन्वर्टर से भी लाइट न जलाने की अपील की गई है। सड़क पर वाहनों को रुकवाकर उनकी लाइटें बंद की जाएंगी। मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर भी रोक रहेगी। पटना के महावीर मंदिर की लाइट आधा घंटा पहले ही बंद कर दी गई।

बता दें कि मंगलवार की देर रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले पाक अधिकृत कश्मीर (Pok) में घुसकर आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश के ठिकानों पर जबरदस्त बमबाजी की। भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया। इस हमले में आतंकवादियों के 9 ठिकाने पूरी तरह से तबाह हो गए। भारत ने यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद की। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है।

ये भी पढ़ें..पाकिस्तान पर हमले के बाद बिहार के 6 जिलों में आज बजेगा युद्ध वाला सायरन, ब्लैकआउट के समय नागरिकों के लिए कड़ा संदेश..

Share This Article