बॉलीवुड में शर्टलेस होने का ट्रेंड शुरू करने वाले अभिनेता का बर्थ डे स्पेशल, इंटीमेट सीन देकर मचाया था तहलका

By Aslam Abbas 122 Views
5 Min Read

मनोरंजन डेस्कः बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ( Actor Dharmendra) के जन्मदिन पर आज आपको कुछ रोचक जानकारियों से रुबरु करायेंगे, जिसको जानकर आप हैरान हो जायेंगे। दरअसल 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना जिले के नसराली गांव में जिन बालक का जन्म हुआ था, उनका नाम धर्मेंद्र था। उन्होंने ने अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष से फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई। शारीरिक फिटनेस, एक्शन भूमिकाओं और रोमांटिक किरदारों के लिए धर्मेंद्र को ‘हीमैन’ के तौर पर जाना जाता है।

बात धर्मेंद्र की शुरुआती जिंदगी की करें तो वो शिक्षा पंजाब के साहनेवाल गांव में पूरी की। इसके बाद वह लुधियाना के लालटन कलां स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़े, जहां उनके पिता गांव के स्कूल के प्रधानाध्यापक थे। धर्मेंद्र ने 1952 में फगवाड़ा में अपनी मैट्रिक की परीक्षा दी। उस समय पंजाब के स्कूल पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के तहत आते थे। हालांकि, उनका मन पढ़ाई में कम और फिल्मों की तरफ ज्यादा लगता था और इसी वजह से उन्होंने अपनी पढ़ाई के बाद मुंबई का रुख किया। फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए उन्होंने लंबा संघर्ष किया और धीरे-धीरे अपनी प्रतिभा से पहचान बनाई। धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 1960 में की थी। उनकी पहली फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ थी। हालांकि, उन्हें असली पहचान साल 1966 में आई फिल्म ‘फूल और पत्थर’ से मिली। यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई। बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। इस फिल्म से उन्हें ‘ही मैन’ का टैग मिला।

धर्मेंद्र की निजी जिंदगी भी बहुत दिलचस्प रही है। उनकी शादी पहली बार प्रकाश कौर से हुई थी। हालांकि, धर्मेंद्र की जिंदगी में एक और अहम नाम हेमा मालिनी का भी है। साल 1980 में उन्होंने  हेमा मालिनी से शादी की। यह शादी बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादियों में से एक मानी जाती है। हेमा मालिनी से पहले धर्मेंद्र का नाम अभिनेत्री मीना कुमारी के साथ जुड़ा था। धर्मेंद्र और मीना कुमारी दोनों साथ में कई हिट फिल्मों में नजर आए जिनमें, ‘फूल और पत्थर’ (1966), ‘पूर्णिमा’ (1965), और ‘काजल’ (1965) जैसी फिल्में शामिल हैं। मीना कुमारी के साथ उनका नजदीकियां काफी चर्चाओं में रहीं लेकिन, समय के साथ दोनों के रास्ते अलग हो गए। इसके अलावा धर्मेंद्र यह भी बता चुके हैं कि इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले उन्हें सुरैया काफी ज्यादा पसंद थीं।

बॉलीवुड में शर्टलेस होने का ट्रेंड शुरू करने वाले अभिनेता का बर्थ डे स्पेशल, इंटीमेट सीन देकर मचाया था तहलका 1

धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में शर्टलेस होने का ट्रेंड फिल्म ‘फूल और पत्थर’ (1966) से शुरू किया। इस फिल्म में धर्मेंद्र का एक सीन बहुत ही खास था, जिसमें वे नशे में घर की ओर लौटते हुए एक बूढ़ी औरत को अपनी शर्ट दे देते हैं। इस सीन के लिए धर्मेंद्र ने खुद ही निर्देशक को शर्ट उतारने का आइडिया दिया था, ताकि दर्शकों के दिल में उनके लिए सहानुभूति जागे। इस दृश्य के बाद जब वह घर पहुंचते हैं तो वहां मीना कुमारी आराम कर रही होती हैं। वह उनके करीब जाते हैं और कंबल ओढ़ा देते हैं। इस सीन ने दर्शकों के दिलों में एक गहरी छाप छोड़ी और इसके बाद शर्टलेस ट्रेंड बॉलीवुड में लोकप्रिय हो गया। सलमान खान, ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और शाहरुख खान जैसे अभिनेता भी आज शर्टलेस सीन में नजर आते हैं।

धर्मेंद्र ने कई फिल्मों में रोमांटिक और इंटीमेट सीन भी दिए हैं। साल 1992 में आई फिल्म ‘दुश्मन देवता’ में धर्मेंद्र ने डिंपल कपाड़िया के साथ किसिंग सीन दिया, जो उस समय काफी चर्चा का विषय बना था, क्योंकि उस समय डिंपल कपाड़िया और उनके बेटे सनी देओल के बीच अफेयर की खबरें थीं। इसके अलावा 87 साल की उम्र में उन्होंने फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में किसिंग सीन देकर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं।

धर्मेंद्र ने अपने फिल्म करियर में एक से बढ़कर एक यादगार फिल्में दी हैं। ‘आई मिलन की बेला’, ‘फूल और पत्थर’, ‘आंखें’, ‘तुम हसीन मैं जवां’, ‘मेरा गांव मेरा देश’, ‘सीता और गीता’, ‘यादों की बारात’, ‘शोले’ और ‘धर्मवीर’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो इस साल उन्हें पर्दे पर ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ नाम की फिल्म में देखा गया था।

ये भी पढ़ें…मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवार्ड देने का ऐलान, 8 अक्टूबर को दिया जायेगा सम्मान

Share This Article