बीएसएफ की कार्रवाई : 9 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

2 Min Read

किशनगंज, संवाददाता
भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने अवैध घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। किशनगंज सेक्टर के जवानों ने उत्तर दिनाजपुर के दासपारा गांव से 9 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये सभी जिला दिनाजपुर और नरसिंडी के रहने वाले हैं। यह कारवाई शुक्रवार सुबह की गई है।
गिरफ्तार हुए लोगों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वे पिछले एक साल से राजस्थान में मजदूरी कर रहे थे और हाल ही में बांग्लादेश लौटने की फिराक में थे। गुप्त सूचना पर बीएसएफ ने यह कार्रवाई की।
एक अन्य कार्रवाई में बीएसएफ रायगंज सेक्टर के जवानों ने दक्षिण दिनाजपुर जिले के उज्जवल गांव में छापेमारी कर ₹1,34,824 मूल्य की 3,548 टपेंटाडोल गोलियां बरामद की हैं। ये गोलियां नशे के तौर पर उपयोग की जाती हैं और उनकी तस्करी सीमावर्ती इलाकों में लगातार बढ़ती जा रही है।
टपेंटाडोल एक्सटेंडेड-रिलीज टैबलेट एक ओपिओइड दवा है जो पुराने या गंभीर दर्द का इलाज करती है। यह आपके मस्तिष्क में दर्द के संकेतों को अवरुद्ध करती है। इसका इस्तेमाल बिना डॉक्टरी सलाह के करना खतरनाक हो सकता है।
बीएसएफ भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ और तस्करी रोकने में जुटी है। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए जिले और सीमा क्षेत्र में बीएसएफ, एसएसबी और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में हैं। सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा एजेंसियां लगातार निगरानी कर रही हैं और अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कस रही हैं।

Share This Article