बजट से भागलपुर को विकास और विरासत संरक्षण दोनो ही मिला
- Advertisement -

भागलपुर: नरेंद्र मोदी की 3.0 सरकार ने अपने पहले बजट में ही लंबे समय के बाद हिंदी पट्टी के लिए इस तरह बजट निर्धारित किया जिससे खास तौर पर सड़क,एक्सप्रेसवे और उर्जा क्षेत्र में विकास को पंख लग गए हैं । खासकर भागलपुर जिले के लिए केन्द्र सरकार ने बजट में मानो पिटारा ही खोल दिया जिसने साल के पहले वित्तीय बजट में जिले को विकास और विरासत दोनो ही मिले।

मालूम हो कि भागलपुर संसदीय छेत्र के पिरपैंती विधानसभा इलाके में सरकारी योजना के तहत कई विकासकार्य होने है चाहे विरासत के रूप में बाबा बटेश्वर की टूरिज्म पॉलिसी पर काम हो या विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय की नींव और पीरपैंती में 2400 मेगावाट का पावर प्लांट के निर्माणकार्य की योजना इस वित्तीय बजट के बाद सभी काम तेज़ी से शुरु हो जायेंगे ।
वहीं, इस बजट से पीरपैंती के लोगों में खुशी की लहर है। लोगो ने कहा कि केंद्र सरकार के इस बजट से लोग काफी खुश हैं। क्योंकि लंबे समय के बाद भागलपुर वासियों को एक बड़ी सौगात मिल पाई है। लोगों ने कहा कि भागलपुर सब दिन सरकार की नजर से दूर रहा उसके कारण यहां का पिछड़ापन कहीं ना कहीं हावी होता था। पर, इस बजट से जिले का विकास तेजी से हो पाएगा। लोगों ने इसका श्रेय जनप्रतिनिधियों को दिया है। लोगों ने केंद्र सरकार, बिहार सरकार, भागलपुर के एमपी अजय मंडल, गोड्डा एमपी निशिकांत दुबे को बधाई भी दी ।

साथ ही पीरपैंती के पूर्व बीजेपी विधायक अमन पासवान के संघर्ष की बात भी बताई। संघर्ष तो आरजेडी के पूर्व विधायक राम विलास पासवान, बीजेपी के वर्तमान विधायक ललन पासवान और कहलगांव के बीजेपी विधायक पवन यादव ने भी किया है।

वहीं, पूर्व विधायक अमन पासवान ने बताया कि सभी के संघर्ष से भागलपुर वासियों के लिए यह बड़ी जीत है। उन्होंने कहा कि बाबा बटेश्वर नाथ की तपोभूमि के बाद तप भूमि भी यहां स्थापित होने जा रही है, जिससे विकास तेजी से होगा यहां के लोग रोजगार के लिए पलायन नहीं करेंगे। उन्होंने कनेक्टिविटी पर भी केंद्र सरकार की सराहना की और कहा कि फोरलेन और एनएच 80 के निर्माण से रोड कनेक्टिविटी तो रहेगी इसके साथ ही गुड्डा भागलपुर से रेलवे का परिचालन भी और विकसित होगा। वहीं भागलपुर के जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार की योजना भागलपुर वासियों के लिए बड़ी लाभदायक होने जा रही है टूरिज्म सड़क और पावर प्लांट के निर्माण से जल्दी यहां की दशा और दिशा की बदल जाएगी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here