किशनगंज: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या कांड के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल ने किशनगंज शहर के सुभाष पल्ली चौक से रविवार देर शाम को कैंडल मार्च निकाला और इस मामले में त्वरित न्याय की मांग की। इस अवसर पर विहिप जिला मंत्री संजय सिंह, विहिप नगर अध्यक्ष मुकेश मल्लिक, विहिप सह मंत्री अनुराग ,ऋषभ झा,आकाश राय, शिवा यादव एवं राहुल राय सहित दर्जनों युवाओं ने कैंडल मार्च में शामिल थे जो शहर के गांधी चौक पहुंचकर संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विहिप जिला मंत्री ने कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या कांड मामले की घोर निन्दा करते हुए मामले में संलिप्त अपराधी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। उल्लेखनीय है कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म एवं हत्या की घटना को लेकर देशभर में आक्रोश है।