patna residents to get Ganga river's water for drinking
- Advertisement -

पटना: राजधानी पटना वासियों को जल्द ही पीने के लिए गंगाजल उपलब्ध कराया जाएगा। इस कार्य योजना में नगर विकास और आवास विभाग, बुडको, नगर निगम और जल संसाधन विभाग के अभियंता साथ काम कर रहे हैं। राजधानी पटना के सभी 75 वार्डों में भी पानी को स्टोर किया जाएगा। रिजर्व वाटर को ही निगम और बुडको की ओर से शहर में बिछाई गई पाइप लाइन के माध्यम से सप्लाई किया जाएगा।

पटना में नगर निगम के 13 ऐसे वार्ड चिह्नित किए गए हैं, जहां जलापूर्ति पाइप लाइन को नए सिरे से बिछाने की योजना है। इसमें सबसे अधिक पटना के दक्षिणी इलाके शामिल हैं। बाईपास के दक्षिणी हिस्से में अभी जलापूर्ति पाइपलाइन नहीं है। जिन इलाके में जलापूर्ति पाइप लाइन बिछाई जानी है, उसमें वार्ड नंबर 01, 02, 03, 04, 10, 11, 30, 12, 22, 56, 61, 42 और 68 शामिल है। बुडको की ओर से हाल के वर्षों में पानी के लिए 05 टंकी भी बनाई गई है। इसके अलावा शहर में 110 किमी पानी के नेटवर्क के लिए पाइपलाइन बिछाई गई है। बता दें कि पहले चरण में नगर निगम के अभियंताओं से जिन वार्ड में पेयजल आपूर्ति पाइपलाइन नहीं है, उसकी सूची मांगी गई थी। नगर निगम ने पटना के दक्षिणी हिस्से के लिए योजना तैयार कर बुडको को सौंप दिया है। अब जल्द ही इसपर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here