18 नवंबर की दोपहर 2 बजे से ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, गाड़ियों के परिचालन पर भी रोक

265 Views
1 Min Read

कल से छठ पूजा की शुरुआत होने वाली है. इसको लेकर राजधानी पटना में ट्रैफिक रूट्स को बदला जाएगा. 18 नवंबर को दोपहर दो बजे से ट्रैफिक रूट्स इन रास्तों में बदली बदली नज़र आएगी. बिहार में कोरोना का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है. और ऐसे में छठ पूजा करवाना बड़ा सवाल है.

जिला प्रशासन ने गाड़ियों के परिचालन पर ही रोक लगा देने का फैसला किया है. इधर, गंगा घाटों तक के जाने वाली सड़कों पर गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया है. अशोक राजपथ पर 18  नवंबर की दोपहर 2 बजे से 19 नवंबर की सुबह 9 बजे तक गाड़ियां नहीं चलेंगी.


इसके अलावे दानापुर के आरा गोलंबर से दीदारगंज चेकपोस्ट तक वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा. बेली रोड, पुरानी बायपास, न्यू बाईपास, बारी पथ, सुदर्शन पत्र, शेरशाह रोड, नवाब बहादुर शाह रोड से होकर अशोक राजपथ पर आने वाले लिंक रोड पर गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा

Share This Article