पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर जन अधिकार पार्टी (लो) की शनिवार को बैठक होगी. बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की अध्यक्षता में होगी. इस दौरान पार्टी के राज्य और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, चुनाव लड़ें सभी उम्मीदवार, राज्य प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और सभी जिला अध्यक्ष चुनावी नतीजे पर मंथन करेंगे. यह समीक्षा बैठक राजगीर के होटल गार्गी ग्रैंड में होगी.
पप्पू यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हमारा प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार नहीं था. हमारे इस प्रदर्शन के कई कारण रहे. पार्टी के नेता एक साथ बैठेंगे और सभी कारणों पर विस्तार से चर्चा करेंगे.
उन्होंने कहा कि बैठक में अपने चुनाव परिणाम के समीक्षा के साथ-साथ आगे आने वाले समय में सगठन विस्तार,, देश व राज्य में चल रहे आंदोलन सहित बिहार के राजनीतिक हालत पर चर्चा करेंगे. हमारी पार्टी जनता की सेवा करती रही है और आगे भी करती रहेगी. चुनाव के परिणामों से इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
बैठक के बारे में विस्तार से बताते हुए पार्टी के प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह ने कहा कि बैठक सुबह 8 बजे शुरु होगी जिसमें राष्ट्रीय कोर कमिटी के सदस्य हिस्सा लेंगे. 10 बजे से चुनाव लड़ें सभी 153 प्रत्याशियों की बैठक होगी और 2 बजे से राज्य कार्यकारिणी की बैठक होगी जो शाम 6 बजे तक चलेगी.