NDA की बैठक में चिराग पासवान ने PM मोदी की जमकर तारीफ की, बोले-देश को आपसे उम्मीद

By Aslam Abbas 77 Views
3 Min Read
पीएम मोदी के पांव छुते हुए चिराग पासवान

पटना डेस्कः एनडीए संसदीय दल की बैठक में बिहार से पहुंचे लोजपा रामविलास (LJP-R) के मुखिया चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने मोदी को नई सरकार की गठन के लिए अपना समर्यन दिया। इस दौरान चिराग ने पीएम मोदी के पिछले कार्यकाल को लेकर भी बड़ी बातें कही। इस मौके पर चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि, मैं सभी सांसदों का स्वागत करता हूं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद करता हूं। आपके भीतर की इच्छाशक्ति की वजह से ही एनडीए को प्रचंड जीत मिली है। यह कोई सामान्य बात नहीं है।  लगातार तीसरी बार आपके नेतृत्व में जीत मिली है। आपकी वजह से आज हम दुनिया में कहते हैं कि भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। ये देन आपकी है।  भारत की जनता को आप पर विश्वास है। आप ही देश को 2047 तक विकसित बना सकते हैं। मेरी पार्टी आपको एनडीए के संसदीय दल के नेता के तौर पर समर्थन देती है। 

पिता रामविलास पासवान को किया याद

चिराग पासवान ने एनडीए की बैठक को संबोधित करते हुए अपने पिता रामविलास पासवान को याद किया है। उन्होंने कहा कि मैं उस घर में दीया जलाने चला हूं, जहां सदियों से अंधेरा रहा है। देश और करोड़ों देशवासियों को अंधेरे से बाहर निकालने की एकमात्र उम्मीद आप ही हैं। इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। उसके बाद जब चिराग पासवान पीएम मोदी के पास पहुंचे तो नरेंद्र मोदी ने उन्हें गले से लगा लिया।

एनडीए सांसदों की जमकर तारीफ की

उधर,नरेंद्र मोदी ने एनडीए सांसदों और बीजेपी नेताओं को संबोधित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मेरे लिए इतने बड़े समूह को संबोधित करना खुशी की बात है। जो साथी जीतकर आए हैं, वे अभिनंदन के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि इतनी गर्मी में जिस तरह के सभी दलों के कार्यकर्ताओं ने मेहनत की, मैं उनको प्रणाम करता हूं।

ये भी पढ़ेें…NDA संसदीय बोर्ड की बैठक, नरेंद्र मोदी सरकार का कल हो सकता है शपथ ग्रहण !

Share This Article