पूर्णिया के कसबा विधानसभा में चिराग पासवन की रैली, बोले- शेर का बच्चा हूं, जंगल चीर कर आया हूं,

By Team Live Bihar 39 Views
1 Min Read

लाइव बिहार: लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान बुधवार को कसबा विधानसभा के प्रत्याशी पूर्व विधायक प्रदीप दास के लिए वोट मांगने आए थे. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में लोजपा अकेले चुनाव लड़ रही है, लोजपा बिहारी अस्मिता के सवाल पर चुनाव लड़ रही है। बांकी दल चार और पांच दल के साथ चुनाव लड़ रहे है। शेर का बच्चा हूं जंगल चीरने आया हूं।

मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव बिहार के लिए है। जाति और धर्म से ऊपर उठकर वोट करें। लोजपा पर बटन दबा कर प्रत्याशी प्रदीप दास को वोट करें, ताकि सीएम नीतीश कुमार को सात को ही पात चल जाए कि उनके पैर तले सत्ता खीसक गई है। अगर आपलोग वोट प्रदीप दास देंगे तो वह चिराग पासवान के पास आएगा। अगर वोट चिराग को मिलेगा तो वह बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट को जाएगा।

आगे उन्होंने कहा कि पापा यानी रामविलास पासवान पहली बार चुनाव में नहीं आएं है। पर उनका आर्शीवाद आपलोगों के माध्यम से मिल रहा है। इसलिए बिहार के नाम पर वोट करें।

Share This Article