देशभर में गुरुनानक जयंती की धूम है. आज सिखों के पहले गुरु नानक देव जी की जयंती मनाई जा रही है. हर वर्ष कार्तिक शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर यह जयंती बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जाती है. यह दिन गुरु पर्व और प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है. इस दिन सभी गुरुद्वारों में भजन, कीर्तन होता है और साथ में लंगर भी बांटा जाता है.
इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सभी को गुरूनानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी है. नीतीश कुमार ने कहा कि गुरूनानक जयंती एवं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं. वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितान्त आवश्यक है.
वहीं, एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी इस मौके पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण विश्व को सद्भाव और मानवता का संदेश देने वाले, सिख धर्म के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव जी के 551’वें प्रकाश पर्व की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. गुरु नानक देव जी के विचार युगों-युगों तक हम सभी का मार्गदर्शन करते रहेंगे.