- Advertisement -

लाइव बिहार: बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज फिर से प्रचार पर निकले हैं. आज वे गायघाट विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करने पहुंचे. यहां उन्होंने एनडीए उम्मीदवार महेश्वर प्रसाद यादव के लिए वोट मांगा. साथ ही अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों को जनता के सामने रखा. सीएम ने कहा कि पहले बिहार में क्या काम होता था, ये सब लोगों को मालूम है. उन्होंने कहा कि लोग वोट तो ले जाते हैं. लेकिन काम करना नहीं चाहते हैं.

बिहार के मुखिया ने कहा कि हमलोग को जबसे काम करने का मौका मिला है, सिर्फ विकास का ही काम किया है. न्याय के रास्ते विकास के मार्ग पर चलते रहे, इससे कोई समझौता नहीं किया. उन्होंने कहा कि हमने हर इलाके का विकास किया और हर तबके का उत्थान किया है. जो भी हाशिए पर थे, हमने उनको मुख्यधारा से जोड़ने की कोशिश की.

उन्होंने कहा कि पहले गरीब घर की बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थी. उनके पास पोशाक नहीं था. हमने पोशाक योजना, साइकिल योजना को शुरू करवाया. जिसके बाद लड़कियों में आत्मविश्वास बढ़ा. इसके साथ ही लड़कों के लिए भी साइकिल योजना की शुरुआत की. उन्होंने पढ़ाई पर पूरा जोर डाला और कहा कि आगे पढ़िएगा तो आगे बढ़िएगा.

इसके अलावा हमने अतिपिछड़ों, वंचितों, अल्पसंख्यकों के न्याय के लिए लड़ा. उन्होंने कहा कि खासकर महिलाओं के लिए हमने काम किया. उनको अवसर मिले इसके लिए दिन रात काम करते रहे. पहले महिलाओं को कितना सम्मान मिलता था? लेकिन हमने उनकी क्षमता को समझा. हम जब भी बाहर जाते हैं तो ऑब्जर्ब करते हैं कि वहां विकास का आधार क्या है? सीएम ने कहा कि जिस राज्य में महिला और पुरुष दोनों मिलकर काम करते हैं, उस राज्य में विकास होना निश्चित तय है. इसलिए आपसे अनुरोध करता हूं कि आप महेश्वर यादव को भारी संख्या में वोट देकर जीताएं और अपने क्षेत्र का विकास में अपनी भागीदारी निभाएं.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here