पटना डेस्कः बिहार के कैमूर जिला में एक बड़ी घटना घटी है, जिसमें 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। दरअसल मोहनियां थाना क्षेत्र के देवकली गांव में रविवार की रात भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी। पुलिस ने हादसे के शिकार हुए सभी 9 लोगों की शिनाख्त कर ली है। उधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर गहरा दुख जताया है।
बता देें कि यह हादसा दिल्ली से कोलकाता को जोड़नेवाली सिक्सलेन पर मोहनियां थाना क्षेत्र के देवकली गांव के सामने हुई थी। वाराणसी की तरफ जा रही स्कॉर्पियों ने बाइक सवार को रौंद दिया था इसके बाद हादसे की शिकार हो गई थी।
कैमूर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर सीएम नीतीश कुमार दुख जताया है। सीएम ने एक्स पर लिखा, “कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के NH-2 स्थित देवकली के समीप भीषण सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु दुःखद। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।“ दूसरी तरफ घाटना के बाद से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ।