CM नीतीश ने मंच से ही शिक्षा मंत्री को लगाई फटकार, नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान…

2 Min Read

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जन्मदिन है। वहीं अपने जन्मदिन के दिन के मौके पर नीतीश TRE-2 के विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं। लेकिन नियुक्ति पत्र बांटने के दौरान सीएम नीतीश अचानक गुस्सा हो गए। मंच से ही मुख्यमंत्री ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को फटकार लगा दी।

दरअसल, सीएम नीतीश नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे।इस दौरान शिक्षा मंत्री को खड़े होने को कहा। सीएम के एक बार कहने पर शिक्षा मंत्री खड़े नहीं हुए जिसके बाद सीएम नीतीश ने फटकारने वााले अंदाज में कहा कि खडे़ हो जाइए। इस दौरान भरे मंच पर सीएम गुस्से में दिखे। हालांकि फिर उन्होंने अपनी बातों को जारी रखा।

बता दें कि, सीएम ने शनिवार को सक्षमता परीक्षा-2 के सफल 59 हजार 028 शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का नियुक्ति पत्र दिया है। नियुक्ति पत्र लेने के बाद यह नियोजित शिक्षा का राज्य कर्मी बनते हुए विशिष्ट शिक्षक बन जाएंगे। मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष पटना में समारोह का आयोजन किया गया है। इसमें 55845 प्राथमिक शिक्षक हैं, 2532 माध्यमिक शिक्षक हैं और 651 उच्च माध्यमिक शिक्षक हैं।

इसी दौरान सीएम नीतीश ने जनता को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान सीएम नीतीश अपनी सरकार के कामों को गिना रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने बच्चों के पढ़ाई के लिए काम किया है। शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे बहाली को गिनाते हुए सीएम नीतीश ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को खड़ा होने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि, सब कुछ एकदम ठीक से कराइए।

ये भी पढ़ें…पटना में सुबह-सुबह हुई बारिश, बिहार के 8 जिलों में अलर्ट जारी, जानिए

Share This Article