नीतीश कैबिनेट की बैठक में 48 एजेंडों पर लगू मुहर, ग्राम कचहरी का मानदेय बढ़ा, 10+2 स्कूलों में होगी बहाली

By Live Bihar 1k Views
1 Min Read

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई। इस बार कैबिनेट की बैठक में 48 प्रस्तावों पर मुहर लगी। ग्राम कचहरी के मानदेय को 6000 रुपये से बढ़ाकर 9000 रुपये कर दिया गया है, जो 1 जुलाई से प्रभावी होगा। अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के तहत नव स्वीकृत 40 आवासीय विद्यालयों में 10+2 के नए शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई है। कुल 1800 पदों का सृजन किया जाएगा।

बता दें कि इसी साल विधानसभा का चुनाव होना है। उससे पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपनी कैबिनेट में कई अहम फैसले ले रहे हैं। जिसमें महिलाओं को स्वरोजगार के लिए आर्थिक मदद, वृद्ध जनों के लिए पेंशन की राशी बढ़ाना, बिहार के लोगों के लिए मुफ्त बिजली, युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरी का एलान शामिल है। ऐसे में आज के कैबिनेट में भी कई अहम मुद्दों पर फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें…बिहार चुनाव से सरकार का बड़ा फैसला,MP शांभवी चौधरी सहित इतने लोगों की बढ़ाई गई सुरक्षा, जानिए..

Share This Article