आरा, विशेष संवाददाता
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 6 सितंबर को भोजपुर जिले के जगदीशपुर जायेंगे और सैकड़ो विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. भोजपुर के जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तिथि फाइनल होते ही प्रशासनिक महकमे को तैयारियों में लग जाने का निर्देश दिया है। एक सौ से अधिक विकास योजनाओं की सौगात को चुनावी वर्ष में भोजपुर के विकास की नई लकीर खींचने की सीएम की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। शिलान्यास और उद्घाटन में सड़क और पंचायती राज विभाग से जुड़ी योजनाएं बड़ी संख्या में शामिल हैं।
इस सिलसिले में मंगलवार को पंचायती राज विभाग के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद आरा पहुंचे और जिला समाहरणालय स्थित सभागार में योजनाओं की समीक्षा की। जिन विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन होना है उसकी सूची बैठक में फाइनल की गई। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार पथ निर्माण विभाग, आपदा विभाग, जिला पंचायती राज विभाग, ग्रामीण सड़क निर्माण विभाग, जीविका और खनन विभाग की सर्वाधिक विकास योजनाएं हैं। मुख्यमंत्री की सभा हाई स्कूल के खेल मैदान में होगी जिसका निरीक्षण जेडीयू के एमएलसी श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने किया। उन्होंने कहा कि नया टोला बस पड़ाव मैदान में मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड बनाया जायेगा।
सीएम नीतीश कुमार 6 सितम्बर को जायेंगे भोजपुर
