सीएम नीतीश, मुकेश सहनी और अशोक चौधरी पर भड़के तेजस्वी, कहा- सदस्य नहीं होकर कैसे आए अंदर

By Team Live Bihar 116 Views
1 Min Read

बिहार विधानसभा अध्यक्ष चुन लिया गया है. बीजेपी के खेमे से विजय कुमार सिन्हा ने भारी मतों से जीत हासिल की है, लेकिन यह बात विपक्ष पचा नहीं पा रहा है. इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ी बात कह दी है. तेजस्वी ने कहा है कि जिस तरह बिहार विधानसभा चुनाव में जनादेश की चोरी हुई उसी तरह विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में भी वही चीज दोहराया जा रहा है.

तेजस्वी ने कहा कि बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी, मुकेश सहनी और सीएम नीतीश मंत्री होकर विधानसभा में किस हिसाब से पहुंच गए. जो नियमावली कहता है उसके अनुसार जो विधानसभा के सदस्य होते हैं उन्हें ही सदन में शामिल होने की अनुमति होती है. जबकि तीनों मंत्री सदन की कार्यवाही में शामिल होने पहुंच गए. यह गलत है.फर्जी वोटर्स को सदन में बैठा दिया इन लोगों ने, और कई लोग तो एब्सेंट हैं. सदन नियम से चलेगा, ऐसे चलेगा. यह लोकतंत्र की हत्या है, संविधान की चोरी है. इन लोगों ने चोरी और बेईमानी की है.

Share This Article