- Advertisement -

बिहार में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए आज बतौर एनडीए प्रत्याशी सुशील मोदी ने अपना नामांकन दाखिल किया। पटना कमिश्नरी ऑफिस में राज्य सभा सीट के नामांकन के लिए सुशील मोदी सीएम नीतीश कुमार के साथ पहुंचे थे। इस मौके पर दोनो उपमुख्यमंत्री समेत एनडीए के बड़े नेता भी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे हैं. लेकिन सुशील मोदी के बिहार छोड़ दिल्ली जाने का दर्द भी नीतीश कुमार का छलका.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सुशील मोदी ने बिहार को लेकर बहुत सेवा की है. हमलोगों के साथ बहुत दिनों तक काम किया है. लोकसभा का सदस्य रह चुके हैं. यह तो चारों सदनों के सदस्य रह चुके हैं. आगे पार्टी के निर्देश पर बिहार और देश की सेवा करेंगे. इनको और काम करने का मौका मिलेगा. यही उम्मीद हैं.

सुशील का साथ छुटने पर नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों ने एक साथ काम किया था, हमलोगों की इच्छा सब जगजाहिर है, लेकिन हर पार्टी का फैसला होता है. इनको वहां पर पार्टी से जाना चाह रही है तो यह खुशी की बात है. एनडीए के चारों दलों ने उनका समर्थन किया है. केंद्र सरकार का लाभ हमेशा से बिहार को मिलता रहा है.

वहीं, राज्यसभा के लिए नामांकन के बाद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मैं पार्टी नेतृत्व और खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का धन्यवाद करता हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, वीआईपी के संरक्षक मुकेश साहनी और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी और उन तमाम विधायकों का धन्यवाद करता हूं। जिन्होंने विश्वास पत्र पर हस्ताक्षर किया।

Join Us On Facebook:- https://www.facebook.com/LiveBiharonline

Join Us On Youtube:- https://www.youtube.com/channel/UCqKMbjomyAemXX0cOse-akA

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here