CMO बिहार को बम से उड़ाने की धमकी, अल-कायदा ग्रुप के नाम से आया मैसेज, इंस्पेक्टर के बयान पर दर्ज हुआ FIR

By Aslam Abbas 107 Views
3 Min Read

पटना में मुख्यमंत्री कार्यालय को उड़ाने की धमकी मिली है। अलकायदा के नाम के ग्रुप से सीएमओ कार्यालय को मेल आया है। एटीएस ने मामले की जांच की उसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। प्राथमिकी 2 अगस्त को दर्ज की गई है। सचिवालय थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।

सीएमओ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सचिवालय थाना के थानेदार संजीव कुमार के बयान पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस की माने तो सीएमओ के सरकारी मेल आईडी पर 16 जुलाई को ही मेल आया था कि सीएमओ को बम से उड़ा दिया जाएगा। बिहार की स्पेशल पुलिस भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। इसे हल्के में लेने की कोशिश न करें। वहीं, धमकी मिलने के बाद पुलिस संबंधित मेल के बारे में पता लगाने में जुट गई है।

मेल अलकायदा ग्रुप के नाम से भेजा गया था। बदमाशों ने [email protected] आईडी से मेल भेजा था। पुलिस संबंधित मेल आईडी के बारे में पता लगा रही है। अज्ञात के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 351 (4), (3) और 66 (एफ) आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। सचिवालय थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बता दें कि इस धमकी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। पुलिस मामले की हर बिंदु पर जांच कर रही है। पटना में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की धमकी आतंकवादी संगठन ने दी है। पुलिस को चुनौती देते हुए बदमाशों ने यह मेल भेजा है।

CMO बिहार को बम से उड़ाने की धमकी, अल-कायदा ग्रुप के नाम से आया मैसेज, इंस्पेक्टर के बयान पर दर्ज हुआ FIR 1

हालांकि मेल की सूचना तब मिली जब सचिवालय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली जाती है। इसके साथ ही डीजीपी ने खुद पूरे मामले को लेकर काफी सख्त नजर आ रहे हैं। बड़े पुलिस अधिकारियों के इस केस को जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी है।

ये भी पढ़ें…नालंदा से लापता पांच में से तीन छात्राएं मिलीं, बनारस के बजाय 2 के बंगाल में होने का संदेह: ब्लेड से हाथ पर लिखे अल्फाबेट की गुत्थी सुलझा रही पुलिस

Share This Article