राजधानी पटना की सड़कों पर सीएनजी बसों का परिचालन शुरू हो गया है. पहले दिन पटना नगर बस सेवा के विभिन्न रूटों पर सीएनजी बसों का परिचालन किया गया. 20 डीजल चालित बसों को सीएनजी कंवर्ट किया गया है. इन बसों का परिचालन पटना नगर सेवा के पांच रूटों पर किया जाएगा.
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सीएनजी बसों के परिचालन किए जाने से न केवल पटना शहर में वाहन जनित प्रदूषण नियंत्रण करने की दिशा में सहायता मिलेगी, बल्कि बसों के संचालन व्यय में भी कमी आएगी.
सीएनजी बसों का परिचालन पटना नगर बस सेवा के 5 मार्गों पर किया जाएगा. रुट नंबर 111 (गांधी मैदान-दानापुर बस स्टैंड) पर 5 सीएनजी बस, रुट नंबर 111 ए (गांधी मैदान-दानापुर रेलवे स्टेशन) 5 बस, रुट नंबर 222 (गांधी मैदान फुलवारी शरीफ एम्स) 6 बस, रुट नंबर 555 (गांधी मैदान- पटना साहिब रेलवे स्टेशन) 2, रुट नंबर 333 ( गांधी मैदान-पटना विश्वविद्यालय) 2 सीएनजी बसों का परिचालन किया जाएगा.