भरी सभा में तेजस्वी चप्पल फेंकने की निंदा, सभी दलों ने कहा- विरोध का ये तरीका सही नहीं

By Team Live Bihar 70 Views
2 Min Read

औरंगाबाद के बभंडी में चुनावी रैली करने गये तेजस्वी यादव पर भीड़ में से दो चप्पल फेंके गये थे, जिसमें से एक चप्पल तेजस्वी यादव के हाथों पर जाकर लगा था. जिसके बाद अब चप्पल पर सियासत शुरू हो गई है. पप्पू यादव ने कहा कि यह सब फिक्सिंग है तो वहीं जदयू के अशोक चौधरी ने चप्पल फेंके जाने की निंदा की है.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव के सभा में चप्पल फेंके जाने पर कहा कि जिस तरीके से इन लोगों ने टिकट का बंटवारा किया है शायद यह उसी का प्रतिफल दिख रहा है. वहीं पप्पू यादव ने कहा कि यह सब फिक्सिंग है.

जेडीयू के अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव के सभा में चप्पल फेंकने को गलत बताते हुए कहा कि कोई भी नेता अगर वोट मांगने जाता है तो इस तरीके का व्यवहार नहीं करना चाहिए. लोकतंत्र में सभी को वोट मांगने का अधिकार है. इस तरह की हरकत को किसी भी हाल में सही नहीं ठहराया जा सकता है.

जेडीयू के अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव के सभा में चप्पल फेंकने को गलत बताते हुए कहा कि कोई भी नेता अगर वोट मांगने जाता है तो इस तरीके का व्यवहार नहीं करना चाहिए. लोकतंत्र में सभी को वोट मांगने का अधिकार है. इस तरह की हरकत को किसी भी हाल में सही नहीं ठहराया जा सकता है.

वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने भी किसी भी नेता पर यह चप्पल फेकें जाने को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई नेता आपको पसंद नहीं है तो उन्हें वोट न दें या दूसरे तरह का विरोध करें ना कि उनपर चप्पल फेंकने का काम करें.

Share This Article