तेजस्वी यादव ने तंज कस दी नीतीश कुमार को बधाई- ‘मनोनीत’ होने पर शुभकामनाएं’

By Team Live Bihar 48 Views
1 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद नीतीश कुमार सोमवार को सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तुरंत बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उनपर सियासी हमला बोला. तेजस्वी ने नीतीश कुमार को ‘मनोनीत’ मुख्यमंत्री बताते हुए शुभकामनाएं दी है.

बिहार विधानसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद नीतीश कुमार सोमवार को सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तुरंत बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उनपर सियासी हमला बोला. तेजस्वी ने नीतीश कुमार को ‘मनोनीत’ मुख्यमंत्री बताते हुए शुभकामनाएं दी है.

दरअसल, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित राजद का कोई भी नेता शपथ ग्रहण समरोह में भी शामिल नहीं हुआ था. आरजेडी और वामपंथी पार्टियों ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया था. आरजेडी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है, “राजद शपथ ग्रहण का बायकॉट करता है. बदलाव का जनादेश एनडीए के विरुद्घ है, जनादेश को ‘शासनादेश’ से बदल दिया गया.

Share This Article