- Advertisement -

पटना डेस्कः कांग्रेस ने बिहार की 3 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। कांग्रेस की ओर से आज देश की 17 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया है, जिसमें बिहार के तीन उम्मीदवार भी शामिल हैं।

कांग्रेस की इस सूची में बिहार के किशनगंज, कटिहार और भागलपुर में पार्टी के प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया है. किशनगंज से कांग्रेस के सीटिंग सांसद मो. जावेद को फिर से टिकट दिया गया है. वहीं, कटिहार सीट से कांग्रेसी दिग्गज तारिक अनवर को मैदान में उतारा गया है. इसके साथ ही भागलपुर सीट से पार्टी के विधायक अजीत शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है।

कटिहार सीट से उम्मीदवार बनाये गये तारिक अनवर वहां से तीन दफे सांसद रह चुके हैं. पिछला लोकसभा चुनाव भी कम अंतर से हारे थे. हालांकि कटिहार में आज दिलचस्प ड्रामा हुआ. तारिक अनवर नामांकन करने पहुंचे थे. लाव लश्कर के साथ कटिहार समाहरणायल पहुंचे तारिक अनवर से जनसभा भी कर ली।

लेकिन उसके बाद बगैर नामांकन किये वापस लौट गये. इसे लेकर कई तरह की चर्चायें हो रही हैं. कहा जा रहा है कि आलाकमान से फोन आने के बाद तारिक अनवर वापस लौट गये. लेकिन कुछ देर बाद ही दिल्ली से पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जारी हुई जिसमें तारिक अनवर को प्रत्याशी बनाने का एलान किया गया।

उधर भागलपुर से उम्मीदवार बनाये गये अजीत शर्मा पार्टी उम्मीदवार के तौर पर पहली दफे लोकसभा का चुनाव लडेंगे. अजीत शर्मा लगातार तीन दफे से भागलपुर सीट से विधायक हैं. वे कांग्रेस विधायक दल के नेता भी रह चुके हैं. चर्चा ये है कि लालू यादव ने कांग्रेस को इस शर्त पर भागलपुर सीट दी है कि वहां से अजीत शर्मा को ही उम्मीदवार बनाया जाये।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here