सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा 153 सीट पर और BSP 90 पर लड़ेगी

419 Views
2 Min Read

रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा द्वारा बसपा संग मिलकर बनाए गए मोर्चे में सीट बंटवारे पर आपसी सहमति बन गई है. बसपा बिहार में करीब 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बाकी की 153 सीटें रालोसपा को दी जा रही हैं. इसमें उसे जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के अलावा इस गठबंधन में शामिल अन्य दलों को भी समायोजित करना होगा. अभी गठबंधन में कई अन्य छोटे दलों के भी शामिल होने की संभावना है.

सूत्रों का कहना है कि ओवैशी की पार्टी से भी बातचीत चल रही है. अपने नए गठबंधन को रालोसपा व बसपा ने कुछ नाम भले न दिया हो लेकिन सीट बंटवारे के मामले में वो दूसरों से आगे निकलते दिख रहे हैं. सूत्रों की मानें तो बंटवारे का जो फार्मूला तय हुआ है, उसके हिसाब से बसपा के 90 के आसपास सीटों पर लड़ने की संभावना है. इनमें से करीब 35 सीटें वो हैं जहां पहले चरण में चुनाव होना है.

सूत्रों की मानें तो एक ओर ओवैशी की पार्टी से भी बात चल रही है. उस गठबंधन में पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र यादव का दल भी शामिल है. इसके अलावा दो-तीन अन्य छोटे दलों से भी बातचीत का सिलसिला जारी है. अगर इन लोगों के साथ बात बनती है तो शनिवार को इसका ऐलान हो सकता है.

Share This Article