- Advertisement -

-पूर्वोत्तर में पिछले 24 घंटों के दौरान 3569 नये मरीज

गुवाहाटी, 08 सितम्बर (हि.स.). सिक्किम समेत पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रही है. हालांकि, स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में भी तेजी से वृद्धि हो रही है. जबकि, तेजी से बढ़ रहे नये मरीजों की संख्या बेहद डरा रही है. पूर्वोत्तर में सबसे अधिक मामले असम में, दूसरे नंबर पर त्रिपुरा व तीसरे स्थान पर मणिपुर है.

पूर्वोत्तर में पिछले 24 घंटों के दौरान 3569 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है. इस तरह संक्रमितों की कुल संख्या 166364 हो गई है. जिसमें से 124439 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में कुल 3078 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हुए हैं. जबकि, 41294 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं, 595 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 05 मरीज पूर्वोत्तर से बाहर चले गए हैं.

असम में नये मरीजों की संख्या 2785 शिनाख्त हुई है. राज्य में कुल मरीजों की संख्या 1,28,245 है. जबकि 99074 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 2250 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं, 28798 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इस बीच 370 मरीजों की मौत हुई है तथा 03 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं.

त्रिपुरा नये मरीजों की संख्या 399 शिनाख्त हुई है. कुल मरीजों की संख्या 15526 हो गई है. जबकि, 9048 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 303 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं 6308 मरीजों का इलाज चल रहा है. 149 मरीजों की अब तक मौत हो गई है.

मणिपुर में 84 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है. राज्य में मरीजों की कुल संख्या 7106 हो गई है, वहीं 5359 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 194 मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि, 1710 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. अब तक 38 मरीज की मौत हो चुकी है.

अरुणाचल प्रदेश में 180 मरीजों की शिनाख्त हुई है. मरीजों की कुल संख्या 5180 हो गई है. वहीं 3596 मरीज स्वस्थ्य हो गये हैं. पिछले 24 घंटे में 124 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं 1576 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. 08 मरीजों की अब तक मौत हुई है.

नगालैंड में 42 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है. कुल मरीजों की संख्या 4220 हो गई है. राज्य में 3674 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 178 मरीज स्वस्थ हुए हैं. 525 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. 08 मरीजों की हुई मौत.

मेघालय में 29 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3034 हो गई है. जिसमें से 1560 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 04 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं 1457 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है. जबकि, 17 मरीजों की मौत हो चुकी है. गत 24 घंटों के दौरान एक और मरीज की मृत्यु हुई है.

सिक्किम में 29 मरीजों की शिनाख्त हुई है. राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1939 हो गई है. वहीं 1396 मरीज स्वस्थ्य हो गये हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 25 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं 538 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जबकि 05 मरीजों की मौत हो चुकी है.

मिजोरम में 21 मरीजों की शिनाख्त हुई है. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1114 हो गई है. जबकि, 732 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं. वहीं 382 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं 02 मरीज राज्य से बाहर चला गया है.

हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here