- Advertisement -

Desk: इन तस्वीरों को देखिए। एक PMCH के डिप्टी सुपरिटेंडेंट हैं तो दूसरे प्रिंसिपल। मेडिकल क्षेत्र में इतने बड़े ओहदे पर पहुंचने के दौरान हजारों लोगों को इंजेक्शन लगाया होगा। बहुत से ऑपरेशन भी किए होंगे, लेकिन आज जब कोरोना का टीका लेने की खुद की बारी आई तो चेहरे पर दर्द के ऐसे भाव दिखे मानो गोली लग रही हो। वहीं जब दूसरे लोगों को इंजेक्शन दिया जा रहा होता है तो यही डॉक्टर साहब कहते हैं कि अरे कुछ नहीं होगा, मामूली चींटी के काटने जैसा महसूस होगा।

यह तस्वीर देखकर कोई भी कह सकता है कि कोरोना का टीका लेने में बहुत दर्द होता होगा। हालांकि ऐसी बात नहीं है। बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के प्रिंसिपल और डिप्टी सुपरिटेंडेंट को सुई देने वाले हाथ भी मंझे हुए थे, क्योंकि ये आम आदमी तो हैं नहीं कि सुई घोंपने में उन्नीस-बीस हो जाए। इसके बाद दर्द होने जैसा ऐसा एक्सप्रेशन हैरान करता है।

PMCH में प्लास्टिक सर्जरी के HOD हैं प्रिंसिपल साहब
डॉक्टर विद्यापति चौधरी पटना मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ ही प्लास्टिक सर्जन भी हैं। ये PMCH में लंबे समय से प्लास्टिक सर्जरी विभाग के HOD हैं। प्लास्टिक सर्जरी को काफी जटिल माना जाता है। इतने जटिल ऑपरेशनों का अनुभव रखने वाले प्रिंसिपल साहब कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे सेशन के टीकाकरण के दौरान घबराए दिखे। हालांकि जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोई दर्द नहीं हुआ। टीका लेने के बाद एकदम कंफर्टेबल फील कर रहा हूं।

कोविड कार्टेज और फ्लू कार्नर के इंचार्ज हैं डिप्टी सुपरिटेंडेंट
डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉक्टर एनके राणा कोविड कार्टेज और फ्लू कार्नर के इंचार्ज हैं। PSM (कमिटी मेडिसिन) से प्रोफेसर हैं। लंबा अनुभव रखते हैं। जीवन में अनगिनत मरीजों को इंजेक्शन भी दिया होगा, बावजूद आज टीका लेने के दौरान चेहरे पर ऐसा भाव दिखा मानो सूई काफी दर्द दे रहा हो। कुछ देर पहले जब प्रिंसिपल साहब को टीका लग रहा था तो बगल में खड़े यही डॉक्टर साहब काफी रिलैक्स दिख रहे थे। जब उनसे पूछा गया कि टीका लगने के बाद कोई दर्द भी हुआ तो उन्होंने कहा कि मुझे तो पता भी नहीं चला।

एक डॉक्टर साहब की तो BP ही बढ़ गई

टीका लेने के दौरान डॉक्टर विनय कुमार की BP बढ़ गई।

कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे सेशन में ज्यादातर डॉक्टरों की बारी थी। पहले सेशन के दौरान ज्यादातर 4th ग्रेड स्वास्थ्यकर्मी और नर्सों को टीका लगा था। PMCH में वैक्सीन लगने के बाद डॉक्टर विनय की BP बढ़ गई। हालत खराब होने पर उनके इलाज में डॉक्टरों की टीम लगी है।

एक तस्वीर यह भी

PMCH में कोरोना का टीका लेतीं फिजियोलॉजिस्ट डॉक्टर ऋचा सिंह।

ये फिजियोलॉजिस्ट डॉक्टर ऋचा सिंह हैं। कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे सेशन के दौरान टीकाकरण के दौरान इन्होंने भी वैक्सीन ली ही। टीका लेने के दौरान इनके चेहरे पर काफी रिलैक्स के भाव दिखे। तस्वीर में इनके चेहरे पर न घबराहट के भाव दिख रहे हैं और ना दर्द होने जैसा कोई एक्सपेरेशन।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here