लाइव बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर मतदान के बाद अब होने वाले 10 नवंबर को मतगणना को लेकर गया कालेज में तैयारी पूरी कर ली गई है. मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा पुख्ता इंतजाम की है, जगह- जगह पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा और साथ ही साथ सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है. जिसकी मॉनिटरिंग जिला प्रशासन करेगी.
आपको बता दें कि गया जिले में तीन मतगणना केंद्र बनाया गया है जो गया कॉलेज, अनुग्रह कॉलेज एवं जगजीवन कॉलेज में बनाया गया है. तीनों मतगणना केंद्र पर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा की दृष्टिकोन से पुख्ता इंतजाम किया गया है.
इस संदर्भ में अपर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रौशन ने बताया कि 10 नवंबर को मतगणना होना है. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है और दस विधान सभा के दस मतगणना केंद्र बनाये गए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि अभ्यार्थी हो या पोलिंग एजेंट या जो मतगणना के कर्मी हों उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जाएगा.