बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. महागठबंधन में सीट बंटवारे के बाद सीपीएम की ओर से 4 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है. बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 144 पर राष्ट्रीय जनता दल, 70 पर कांग्रेस और 29 सीटों पर लेफ्ट अपना कैंडिडेट्स उतारेगी. लेफ्ट पार्टियों में सीपीएम को 4 सीटें, सीपीआई को 6, सीपीआई माले को 19 सीटें दी गई हैं.
महागठबंधन में सीट बंटवारे के बाद कई विधायकों का टिकट भी काटा गया है. माले की ओर से जारी लिस्ट में आरजेडी के कई विधायकों का टिकट काटा गया. वामदलों को सीट देने के लिए राजद और कांग्रेस को अपने सीटिंग विधायकों का टिकट काटना पड़ा है. सीपीएम की ओर से जो लिस्ट जारी की गई है. उस लिस्ट में समस्तीपुर जिले के बिभूतिपुर, सारण जिले के मांझी, बेगूसराय जिले के मटिहानी और पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा विधानसभा का नाम दिया गया है.
सीपीएम की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा के बाद यह तय हो गया है कि सारण के मांझी सीट से कांग्रेस विधायक का टिकट कट गया है. पिछली बार 2015 के चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार विजय शंकर दुबे ने लोजपा के कैंडिडेट्स केशव सिंह को 8866 वोटों से हराया था. पिछली बार के चुनाव में सीपीएम ने डॉ सतेंद्र यादव को ही अपना उम्मीदवार घोषित किया था, जो तीसरे स्ताहन पर थे. डॉ सतेंद्र यादव को कुल 17803 वोट मिले थे. इसबार भी पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि इस सीट से डॉ सतेंद्र यादव ही चुनाव लड़ेंगे.