राजधानी पटना में अपराधियों ने BJP नेता को मारी गोली, मौके पर हुई मौत

By Aslam Abbas 230 Views
2 Min Read

पटनाः बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। ताजा मामला राजधानी पटना की है, जहां बेखौफ अपराधियों ने भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि छिनतई का विरोध करने पर अपराधियों ने भाजपा नेता को गोलियों से भून दिया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि पटना सिटी के चौक थाना इलाके में बेखौफ अपराधियों ने भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मुन्ना शर्मा से सोने की चेन को छिनने की कोशिश कर रहे थे। वहीं जब भाजपा नेता ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने गोली मार दी। इस घटना में भाजपा नेता की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि परिजनों ने उन्हे अस्पताल लेकर गए, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने शव को एनएमसीएच में में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है। दूसरी तरफ पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान में जुट गई है।

ये भी पढ़ें…बक्सर सांसद सुधाकर सिंह को मिली धमकी, थाना प्रभारी पर लापरवाही का आरोप

Share This Article