आरा, विशेष संवाददाता
आरा नगर थाना क्षेत्र के मीरगंज मुहल्ले में शनिवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने तीन दोस्तों को गोली मार दी. इस घटना में एक की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के उजियार टोला बिन्दोली निवासी सिकंदर के रूप में हुई है. मृतक भी अपराध जगत से जुड़ा था और वह बाइक और मोबाईल लूट के एक मामले में फरार चल रहा था.मृतक के आपराधिक इतिहास को ले पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था.
मृतक के सिर में गोली मारी गई है. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने मृतक को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उसका पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम कराने के बाद रविवार को पुलिस ने उसका शव परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस की प्रारम्भिक जांच में यह बात सामने आई है कि आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. हत्या का आरोप बिन्दोली के ही दो लोगों पर लगाया गया है. पुलिस ने दोनों हत्यारों को चिन्हित कर लिया है.
आरा नगर थाना के थानाध्यक्ष देवराज राय ने बताया कि गोलीबारी में जो दो लोग घायल हुए हैं उनकी पहचान बिन्दोली निवासी रामदेव यादव के पुत्र शुभम यादव उर्फ राहुल (18) और कन्हैया राम के पुत्र दसई राम (20) के रूप में हुई है. दोनों को पैर और गर्दन में गोली लगी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक उजियार टोला बिंद टोली निवासी वर्मा प्रसाद के पुत्र अजय शंकर उर्फ सिकंदर (19) को सिर में तीन गोली मारी गई है.
उधर घायलों ने बताया कि वे तीनों रात में होली खेलने अन्य दोस्तों के घर जा रहे थे कि तभी मीरगंज कोल्ड स्टोरेज के पास हथियारबंद अपराधियों ने अचानक उन पर गोलियों की बरसात कर दी. इसमें सिकंदर की मौत हो गई, जबकि वे दोनों घायल हो गए. सूचना पर नगर थानाध्यक्ष देवराज राय और नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी सशस्त्र बल के साथ वहां पहुंच गए. पुलिस अब परिजनों से पूरे मामले की पूछ ताछ कर अपराधियों के सभी संभावित ठिकानों की जानकारी लेकर छापेमारी करने की कार्रवाई में जुटी है. नगर थानाध्यक्ष ने कहा कि अपराधियों की पहचान की जा चुकी है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.