मुजफ्फरपुर के एक और बॉलीवुड एक्टर की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

By Team Live Bihar 246 Views
1 Min Read

लाइव बिहार: बड़ी खबर आ रही है मुंबई से, जहां बिहार के एक एक्टर की मौत हो गयी है. मृतक एक्टर का नाम अक्षत उत्कर्ष बताया जा रहा है. अक्षत मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में काम करता था. और संदेहास्पद मौत हो जाने के बाद परिजनों ने इसे हत्या बताया है.

मृतक के मामा ने बताया कि उनकी अक्षत से रात के 9 बजे ही बात हुई थी लेकिन इसके बाद देर रात उसकी मौत की खबर से परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं उन्होंने मुंबई पुलिस पर भी सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है. थोड़ी देर पहले ही मृतक का शव मुंबई से पटना पहुंचा है.

अक्षत के परिजनों का आरोप है कि मुंबई पुलिस इस मामले में किसी तरह का सहयोग नहीं कर रही है. साथ ही किसी भी तरह की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. फिलहाल इस घटना के बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

Share This Article