आरा(भोजपुर): आरा के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुरा गांव के अनिल शर्मा का अपनी शिक्षक पत्नी से तलाक हो गया था। अनिल शर्मा खेती करते हैं लेकिन उनकी शिक्षक पत्नी को ग्रामीण परिवेश रास नहीं आता था। नतीजतन दोनों ने अलग हो जाने का फैसला किया और तलाक हो गया। लेकिन अनिल शर्मा अपनी शिक्षक पत्नी के किसी गैर हिन्दू से प्रेम प्रसंग को लेकर इतने नाराज हुए कि उस गैर हिन्दू शिक्षक को मारने की सुपारी दे दी।
भोजपुर के धोबहा थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-सलेमपुर मार्ग पर बेहरा गांव स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र के पास सरकारी स्कूल के शिक्षक को गोली मारी गई थी। मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी एसपी प्रमोद कुमार यादव ने दी है। उन्होंने कहा कि प्रेम-प्रसंग के विवाद में शिक्षक को गोली मारी गई थी। मामले में कृष्णागढ़ थाना के छोटकी इटहना गांव निवासी मिथलेश यादव, गजराजगंज ओपी के बामपाली गांव निवासी श्याम कुमार शर्मा, शाहपुर के बरीसवन गांव निवासी राज कुमार शर्मा और शाहपुर थाना के रतनपुरा गांव निवासी अनिल शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। उनसे 4 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।
एसपी ने बताया कि अनिल शर्मा की शिक्षक पत्नी और शिक्षक मुमताज आलम के बीच प्रेम-प्रसंग को लेकर विवाद चला आ रहा था। शुरुआती अनुसंधान में यह बात आई है कि घायल शिक्षक मुमताज का महिला शिक्षक से अफेयर चला आ रहा था। महिला शिक्षक के तलाकशुदा पति ने बामपाली निवासी दुकानदार श्याम कुमार को डेढ़ लाख रुपए सुपारी भी दी थी। श्याम कुमार ने अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी।
पुलिस के अनुसार विगत 16 जुलाई को बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया राजा बाजार वार्ड नंबर सात निवासी शिक्षक मो. मुमताज आलम कृष्णागढ़ थाना के उदयभानपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने गए थे। स्कूल की छुट्टी के बाद बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे बेहरा गांव स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र के समीप पहुंचे, तभी पीछे से एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे। उन पर फायरिंग कर दी। फायरिंग की घटना के बाद अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी हुई थी।
सदर एएसपी परिचय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम में प्रशिक्षु डीएसपी अपूर्वा, थानाध्यक्ष संजीव कुमार और दारोगा शैलेश कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। इधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड में प्रयुक्त बाइक को पूर्व में ही जब्त कर लिया गया हैl टीम ने सबसे पहले कृष्णागढ़ थाना के छोटकी इटाहना गांव निवासी ऋषिकेश कुमार को चरपोखरी से अवैध हथियार समेत गिरफ्तार किया था। इस दौरान पकड़े गए बदमाश के बयान पर कांड में संलिप्त अनिल, मिथिलेश, श्याम और राज कुमार को पकड़ा गया। मालूम हो कि 12 अगस्त को चरपोखरी के मलौर के पास से पुलिस ने अवैध हथियार के साथ कृष्णागढ़ थाना के छोटकी इटाहना गांव निवासी ऋषिकेश कुमार व नारायणपुर के बघुअई निवासी चंदन कुमार को गिरफ्तार किया था।