भागलपुर: भागलपुर के मारवाड़ी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविका दिव्या कुमारी का रावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। इन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व ताइवान में करके शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति दी। ये मारवाड़ी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना में सक्रिय रहकर बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में कर चुकी है। अभी रावा अंतरराष्ट्रीय स्तर में शास्त्रीय नृत्य कर भारत का नाम रोशन किया है।
मामले में कॉलेज प्राचार्य प्रो.(डॉ) शिव प्रसाद यादव ने कहा कि ये कॉलेज के लिए गर्व की बात है। मारवाड़ी महाविद्यालय की छात्रा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्र का प्रतिनिधित्व कर रही है। डॉ. संजय कुमार जायसवाल ने दिव्या की उज्जवल भविष्य की कामना की है। साथ ही इन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है।
टीम लीडर शिव सागर ने शुभकामना देते हुए बताया कि ये राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार के लिए गर्व की बात है। मालूम हो कि दिव्या बीए सेमेस्टर 2 की छात्रा हैं । राष्ट्रीय सेवा योजना में लगातार दो सालों से सक्रिय स्वयं सेविका के रूप में योगदान दे रही हैं। सामाजिक कार्य कर जागरूकता फैलाती है।
इसके पहले उन्होंने भागलपुर जिला से शास्त्रीय नृत्य में जीत कर पूरे राज्य में अकेला स्थान प्राप्त किया था । उसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर जयपुर में अपनी प्रस्तुति कर रावा आईकॉन बनकर वेस्ट बंगाल में वर्कशॉप कर पूरे देश में जिन 3 लोगों का चयन हुआ, उसमें दिव्या भी शामिल थी। पूरे देश से 3 प्रतिनिधि ताइवान गए थे जिनमे बिहार से दिव्या भी थीं। रावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधि करने दिव्या ने ताइवान जाकर 36 देश के प्रतिनिधियों के सामने शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति दी है।