रिपब्लिक होटल में DJ नाईट पार्टी का किया जा रहा आयोजन, जल्द खरीद ले पास

By Team Live Bihar 126 Views
1 Min Read

पटना : नए साल के स्वागत को लेकर राजधानी के बाकरगंज, गाँधी मैदान स्थित रिपब्लिक होटल द्वारा 31 दिसंबर को डीजे नाईट पार्टी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। द नेक्सस द्वारा संचालित रिपब्लिक होटल पूर्व में भी कई कार्यक्रमों का संचालन कर पाटनवासिओं का मनोरंजन कर चूका है।

ये बातें द नेक्सस के संस्थापक सदस्य प्रणव कुमार ने कही। उन्होंने बताया कि इस बार पटनाइट्स के नए साल के जश्न को खास बनाने के लिए हमने चर्चित गायिका रूपम रम्या को बुलाया है। एक ओर जहां इंडियन आइडल फेम रूपम रम्या अपने जबरदस्त परफॉरमेंस से लोगों को झूमाएंगी तो वहीँ मिष्टी और वैभव अपने धमाकेदार डांस प्रस्तुति से लोगों को रात भर नचाएंगे।

प्रणव कुमार ने कहा कि हमारे होटल में आने वाले अतिथिओं को सिंगिंग, डांसिंग, लैविश गाला डिनर सहित अन्य एंटरटेनमेंट का भरपूर मजा मिलेगा। उन्होंने बताया कि  डीजे नाईट पार्टी कार्यक्रम के तहत  अतिथि कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ वेलकम ड्रिंक्स का लुत्फ उठा सकेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कपल एंट्री 2499 जबकि स्टैग एंट्री 1499 रुपये एंट्री फीस रखी गयी है। इस कार्यक्रम का आयोजन शाम 7 बजे से किया जाएगा।

Share This Article