डीएम ने मतगणना केंद्रों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई आवश्यक निर्देश

By Team Live Bihar 75 Views
2 Min Read

गया: जिले के सभी 10 विधानसभा सीटों के मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है। इसे लेकर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने मतगणना केंद्रों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने गया कॉलेज, अनुग्रह नारायण मेमोरियल कॉलेज एवं जगजीवन कॉलेज मतगणना स्थल जाकर निरीक्षण किया। उनके साथ वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित कई अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान जिलाधिकारी ने मतगणना केंद्र पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को विशेष निर्देश दिया।

जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि जिले के सभी 10 विधानसभा सीटों की मतगणना के लिए शहर में 3 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें गया कॉलेज में 5 विधानसभा सीट क्रमशः गया शहरी विधानसभा, टिकारी, गुरुआ, बेलागंज व वजीरगंज विधानसभा की मतों की गिनती होगी। इसके अलावा अनुग्रह कॉलेज में इमामगंज, शेरघाटी और बाराचट्टी विधानसभा के मतों की गिनती होगी। जबकि जगजीवन कॉलेज मे बोधगया एवं अतरी विधानसभा के मतों की गिनती होगी।

जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के आदेश का पालन हो रहा हैं। कोविड-19 को लेकर निर्वाचन आयोग से मिले दिशा निर्देश का अनुपालन उम्मीदवारों को करना होगा। किसी भी प्रकार का विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा। अगर कोई अनदेखी करता है तो उस पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाएगा। मतगणना केंद्र पर सीआईएसएफ, पारा मिलिट्री फोर्स, एवं बीएसएफ जवानो की 3 जोन में 100 मीटर की परिधि में सिक्योरिटी का पूरा इंतजामात किया गया है।

Share This Article