- Advertisement -

लाइव बिहार: जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा गया कॉलेज में बनाये गए टिकरी, गुरुआ, गया सदर, बेलागंज एवं वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। साथ ही उन्होंने अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज मैं बनाए गए बाराचट्टी, इमामगंज एवं शेरघाटी विधानसभा के सभी स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इसके उपरांत उन्होंने जगजीवन कॉलेज में बनाए गए बोधगया एवं अतरी विधानसभा के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी विधानसभा के सील किये स्ट्रांग रूम का घूम-घूम कर निरीक्षण किया।

उन्होंने सभी 10 विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त सीआईएसएफ एवं बीएसएफ के जवान को लगातार सीसीटीवी फुटेज को चेक करते रहने का निर्देश दिया। सभी स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी का बैकअप कम से कम 15 दिन तक का रखने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि उनके एवं वरीय पुलिस अधीक्षक व संबंधित विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी एवं वज्र गृह के प्रभारी के अलावा किसी भी पदाधिकारी को वज्र गृह में प्रवेश नही दिया जाएगा। साथ ही जो भी संबंधित पदाधिकारी स्ट्रांग रूम का विजिट करेंगे तो अनिवार्य रूप से एंट्री टाइम सहित हस्ताक्षर विज़िटर पंजी में करेंगे। वज्र गृह के समीप कंट्रोल रूम स्थापित करें। ताकि समय-समय पर सुझाव प्राप्त किया जा सके। इसके उपरांत उन्होंने संबंधित पदाधिकारी एवं सीआईएसएफ के जवानों को कई आवश्यक निर्देश दिए।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here