- Advertisement -

लाइव बिहार: उत्तर प्रदेश के बलिया में एक बीजेपी नेता के यहां बर्थडे पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस हर्ष फायरिंग में भोजपुरी गायक गोलू राजा को गोली लगने की खबर है. गोली लगने से भोजपुरी गायक घायल हो गए, जिन्हें पहले इलाज के लिए बक्सर ले जाया गया, फिर वहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता भानु दुबे के आवास पर उनके बेटे की बर्थडे पार्टी का आयोजन था. इस दौरान नाच गाने का भी आयोजन किया गया था. गोलू राजा इसी में परफॉर्म करने आए थे. कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग शुरू हो गई. अचानक स्टेज पर एक गोली गोलू राजा को लगी, जिसके बाद वह स्टेज से नीचे गिर गए. पता चला है कि घटना के बाद घायल गोलू को इलाज के लिए मऊ ले जाया गया, लेकिन वहां इलाज की सुविधा नहीं मिल सकी तो उसके सहयोगी लेकर बक्सर चले गए. इसके बाद उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है. जानकारी के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

देवेन्द्र नाथ, एसपी बलिया ने बताया कि भानु दुबे द्वारा अपने बच्चे के जन्मदिन में गायक गोलू राजा को बुलाया गया था. इस दौरान फायरिंग में गोलू राज घायल हो गए. एसपी ने बताया कि बक्सर में उनकी डॉक्टर से बात हुई है, उसने बताया है कि गोलू राजा के हाथ में फ्रैक्चर है और पेट में गोली है. वह बातचीत कर रहे हैं और खतरे से बाहर हैं. उन्हें वाराणसी रेफर किया गया है. इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here