इंसानियत की मिसाल हैं एसकेएमसीएच के डॉ. ब्रह्मानंद

2 Min Read

मुजफ्फरपुर, संवाददाता
एसकेएमसीएच में दंत चिकित्सक डॉ. ब्रह्मानंद सहनी इंसानियत की मिसाल पेश कर रहे हैं। उन्होंने गरीब व जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य की जिम्मेदारी उठा ली है। वे न सिर्फ बच्चों को पढ़ाई के लिए जरूरी सामान दे रहे हैं, बल्कि उनकी सेहत का भी ध्यान रख रहे हैं।
6 माह पहले से वह गायघाट, औराई, कुढ़नी व कांटी जैसे ग्रामीण इलाकों में जरूरतमंद बच्चों के बीच कॉपी, किताब, कलम व स्कूल बैग बांट रहे हैं। अब तक 150 से ज्यादा बच्चों को पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध करा चुके हैं। उनकी मदद से बच्चों के चेहरे पर खुशी की चमक देखते ही बनती है। खास बात है कि वे सिर्फ एक बार मदद कर पीछे नहीं हटते, बल्कि लगातार बच्चों की पढ़ाई व प्रगति पर नजर रखते हैं।
डॉ. ब्रह्मानंद ने बताया कि गांवों में कई बच्चे पढ़ना चाहते हैं, लेकिन गरीबी के कारण उनके पास किताबें और जरूरी सामान नहीं होते हैं। उन्होंने सोचा कि अगर कुछ बच्चों की भी मदद हो सके तो यह एक अच्छा कदम होगा। उनकी कोशिश है कि कोई भी बच्चा पढ़ाई और सेहत से वंचित न रहे।
डॉ. ब्रह्मानंद साहनी शिक्षा के साथ बच्चों की सेहत का भी ध्यान रखते हैं। साथी डॉक्टरों की मदद से हर माह एक स्वास्थ्य जांच शिविर लगाते हैं। इसमें शिशु रोग विशेषज्ञ व फिजिशियन आदि भी शामिल होते हैं। डॉक्टर यह सुनिश्चित करते हैं कि कोई भी बच्चा कुपोषण या अन्य बीमारियों का शिकार न हो।

Share This Article