बिहार में अब आसान हुआ ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना, देने होंगे इतने रुपए

By Team Live Bihar 89 Views
2 Min Read

बिहार में अब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना आसान हो गया है. अब लोग घर बैठे भी ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनवा सकते हैं. इतना ही नहीं लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लगने वाला शुल्क भी अब कम हो गया है. पहले के मुकाबले अब लोगों को 50 रुपये कम देने होंगे. बता दें कि पहले लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए 790 रुपये लगते थे लेकिन अब 1 दिसंबर से यह शुल्क घटकर 740 रुपये हो गया है.

इसके अलावा आवेदक मनपसंद तिथि का स्लॉट भी बुक करा सकते हैं. आपकी चयन की गई तिथि पर ड्राइविंग परीक्षा देने के लिए आना होगा. इसमें वाहनों के विषय में ऑनलाइन परीक्षा ली जाती है. परिणाम ऑन द स्पॉट मिलता है. उसी समय लर्निंग लाइसेंस बनाने की सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाती हैं. पहचान पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आवासी पता के रूप में वोटर कार्ड, बैंक या डाकघर का पासबुक, बिजली बिल, टेलीफोन बिल आदि लेकर जाना पड़ता है.

परीक्षा में पास होने के बाद लाइसेंस डाक के माध्यम से अपने आप घर पर पहुंच जाता है. जिला परिवहन कार्यालय ड्राइविंग लाइसेंस डाक से घर भेजता है. यानी अब लोगों को जिला परिवहन कार्यालय आने की जरूरत नहीं हैं.

Share This Article